72 जिनालय महातीर्थ मंे शुभ मोहरत में हुआ ध्वजा रोहण

भीनमाल।         
    
शहर से मुख्य मार्ग से वाले मुख्य सडक मार्ग पर स्थित  श्री लक्ष्मी वल्लभ पाश्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम  वार्षिक ध्वजारोहण के तीसरे दिन मंगलवार को प्रातः शुभ मोहरत में ध्वजा रोहण किया गया। मंदिर प्रांगण में स्थित 84 डेलडियो पर एक साथ लाभार्थी परिवार द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान के साथ पुरानी ध्वजा को निकाल कर नई ध्वजा फहराई गई।  
             मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में जैन मुनि जयरत्न विजय म.सा. तथा भावी आचार्य  ज्योतिष सम्राट मुनिराज ऋषभचंद्र विजय म.सा. की निश्रा मे त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे सŸारभेदी पूजन का आयेजन किया गया। इसी अवसर पर  बधावा नृत्य भी किया गया। तथा लोक कलाकार मंदिर के बाहरी परिसर में आंगी, गैर डांडिया,  मयूर नृत्य, कच्छी घोडी नृत्य, ढोल, बांकिया तथा नौपत वादन का भी प्रदर्शन किया। इसी अवसर पर ध्वजारोहण समारोह के तहत मंदिर के भीतर रंग मंडप में प्रभु वंदन एंव नृत्य कार्यक्रम डिम्पल ग्रुप द्वारा पेश किया गया। कार्यक्रम के तहत सोमवार को रात्रि में  सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत बहार कार्यक्रम में मंुबई के प्रसिद्व बोलीवुड गायक विश्वास राय मुंबई तथा बोलीवुड  गायिका सुषमिता दास उडीसा द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में लोगो ने मनोरंजन का भरपुर आनंद उठाया। इस दौरान जैन भजन गायक, राजस्थानी लोक कलाकार तथा हास्य अभिनेता द्वारा अनुठे कार्यक्रम पेश किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे दर्षक देर रात तक जमे रहे। इस दौरान कलाकारो ने लोगो की खुब दाद लूटी । 
माघ धरा पर हुआ साकार अविस्मरणीय कला उत्सव -  मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में सोमवार रात्रि को महाकवि माघ की धर्मधरा पर राष्ट्रिय एवं अन्तरराष्ट्रिय स्तर के कलाकारो ने अपनी कलाओं से सांस्कृतिक उत्सव का रूप साकार किया । राजस्थान कला साहित्य संस्थान जोधपुर के संयोजक एवं अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा एवं फिल्म निर्मात्र्री बिनाका जोश के निर्देशन में 200 से भी अधिक कलाकारो ने सुर-संगीत, हास्य, नृत्य तथा गीत की रस-धारा को ऐसा बहाया कि कला महोत्सव में बैठे लोगो ने उठने का नाम भी नही लिया।
News by माणकमल भण्डारी

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी