जब चार्टर प्लेन को मारना पड़ा धक्का, देखें वीडियो
अभी तक आपने चार्टर प्लेन को हवा में परवाज करते और रनवे पर दौड़ते देखा होगा। लेकिन चार्टर प्लेन को आगे बढ़ाने के लिए धक्का देना पड़े ऐसा बहुत कम ही नजर आया होगा।
लेकिन एक ऐसा दृश्य देखने को मिला गुरुवार को सवाईमाधोपुर की चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर। जब विदेशी पयर्टकों को लाने वाला चार्टर प्लेन वापस जाते समय धक्का देकर हवाई पट्टी पर लाया गया।
दरअसल गुरुवार को हवाई पट्टी पर विदेशी पयर्टकों को लेकर दो चार्टर प्लेन उतरे। एक प्लेन को हवाई पट्टी से उतारकर एप्रोच रोड पर खड़ा कर दिया गया।
वापस जाते समय प्लेन का एप्रोच रोड से हवाई पट्टी पर लाने के लिए पायलट व पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ा।
सवाईमाधोपुर के चकचैनपुरा स्थित हवाई पट्टी पर यूं तो सीमेंट फैक्ट्री के संचालन के समय से चार्टर प्लेन उतरते थे। लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद पट्टी बदहाल हो गई।
जिसे वर्ष 2004 में दोबारा विकसित किया गया।
इसके बाद से यहां विदेशी पर्यटक व नेताओं के चार्टर प्लेन उतरते हैं। निजी चार्टर प्लेन उतराने पर नगरपरिषद द्वारा दस हजार रुपए की राशि ली जाती है।
हाल ही में उड्डयन मंत्रालय के निदेशक ने भी इस हवाई पट्टी का जायजा लेकर इसे विकसित करने को लेकर जिला प्रशासन के साथ चर्चाकी थी।
इस हवाईपट्टी के विस्तार व सुरक्षा के प्रबंध करने के बाद अगले साल से यहां 40 सीटर एटीआर विमान उतर सकेंगे।
लेकिन एक ऐसा दृश्य देखने को मिला गुरुवार को सवाईमाधोपुर की चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर। जब विदेशी पयर्टकों को लाने वाला चार्टर प्लेन वापस जाते समय धक्का देकर हवाई पट्टी पर लाया गया।
वापस जाते समय प्लेन का एप्रोच रोड से हवाई पट्टी पर लाने के लिए पायलट व पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ा।
सवाईमाधोपुर के चकचैनपुरा स्थित हवाई पट्टी पर यूं तो सीमेंट फैक्ट्री के संचालन के समय से चार्टर प्लेन उतरते थे। लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद पट्टी बदहाल हो गई।
जिसे वर्ष 2004 में दोबारा विकसित किया गया।
इसके बाद से यहां विदेशी पर्यटक व नेताओं के चार्टर प्लेन उतरते हैं। निजी चार्टर प्लेन उतराने पर नगरपरिषद द्वारा दस हजार रुपए की राशि ली जाती है।
हाल ही में उड्डयन मंत्रालय के निदेशक ने भी इस हवाई पट्टी का जायजा लेकर इसे विकसित करने को लेकर जिला प्रशासन के साथ चर्चाकी थी।
इस हवाईपट्टी के विस्तार व सुरक्षा के प्रबंध करने के बाद अगले साल से यहां 40 सीटर एटीआर विमान उतर सकेंगे।
Comments
Post a Comment