रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए आगे आया ट्रस्ट

बाकरारोड (जालोर). कस्बे के रेलवे स्टेशन पर टीन शेड, 

प्रतीक्षालय व शुद्ध पेयजल समेत अन्य यात्री सुविधा को लेकर यहां के बादिशों की ओर से बार-बार रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया गया। वहीं जन प्रतिनिधियों को भी इस बारे में मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद सिवाय आश्वासन के कुछ हाथ नहीं लगा। ऐसे में गर्मी के समय में यात्रियों के बैठने, धूप से बचाव और शीतल पेयजल समेत विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ तीर्थेन्द्र नगर स्मारक संघ बाकरारोड ने पहल करते हुए यात्रियों के बैठने के लिए बैंच और एक बड़े टीन शेड का निर्माण करवाकर रेलवे को भेंट किया है। साथ ही यात्रियों के पेयजल के लिए रोजाना दो घंटे तक शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का भी बीड़ा उठाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र में कई जन हित के कार्य करवाए गए हैं। कस्बे वासियों ने इस पर ट्रस्ट का आभार जताया है।
ट्रस्ट के सचिव रतनचंद जैन ने बताया कि बाकरारोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की मांग को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से बैंच व बड़ा टीन शेड बनवाया गया है। साथ ही शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था कराई जाएगी। वैसे ट्रस्ट की ओर कस्बे में इससे पहले रोड लाइट व मीनी आरओ प्लांट भी लगवाया गया है। ट्रस्ट आगे भी जन हित के लिए आगे आता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी