अचानक पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी मे देखकर लोग उसके पीछे दौड़ने लगे।

वाराणसी. यहां सारनाथ के परशुरामपुर में अचानक पीएम नरेंद्र मोदी

के हमशक्ल को देखकर लोग उसके पीछे दौड़ने लगे। गांव में शोर हो गया कि विधानसभा इलेक्शन में कैम्पेनिंग के लिए मोदी चुपके से आए हैं। दरअसल, हमशक्ल अभिनंदन पाठक अपने दोस्‍त मजदूर नेता संजय राय के घर आए थे। अभिनंदन ने बताया, भारतीय नमो सेवा दल बनाया है और रिपबलिकन पार्टी ऑफ इंडि‍या का स्टार प्रचारक हूं। बनारस से चार कैंडि‍डेट चुनाव लड़ेंगे, जो बीजेपी कैडिडेट के कमजोर पड़ने पर चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन देंगे। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाएंगे।

कैसे हुआ हमशक्‍ल होने का एहसास

- अभिनंदन ने बताया, 2013 में एक दिन टीवी पर नरेंद्र मोदी का भाषण गुजरात से आ रहा था।
- पत्नी ने देखा और मजाक में बोला आपका टीवी पर जानदार भाषण आ रहा है। आप गुजरात कब गए।
- सुनने के बाद पहली बार मुझे हमशक्ल होने का एहसास हुआ।


एक महीने बनारस में किया मोदी का प्रचार 

- एक दिन हरिद्वार गंगा स्नान करने गया, पंडों ने मुझे मोदी समझकर दौड़ा लिया।
- स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा देकर स्नान करवाया।
- 2014 में मां ने ही बनारस नरेंद्र मोदी का प्रचार करने भेजा था, एक महीने बनारस में प्रचार किया।
- कई बार मोदी विरोधियों ने अपमानित भी किया। कहीं-कहीं तो गुस्से में विरोधियों ने कालर तक पकड़ लिया था।
- 8 मई 2014 को पहली बार मोदी जी से काशी में मुलाकात हुई। उन्होंने 5 मिनट तक मुझे गले लगाए रखा और कहा, आप मेरे लक्ष्मण हैं।
- चुनाव जीतने के बाद गुजरात जाकर मां हीरा बेन से मुलाकात किया, वो मुझे देखकर खूब हंसी और चकित रह गईं।

- मां ने आशीर्वाद में मुझे 10 रुपया दिया और बोला, बेटे नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद में 101 रुपया दी थी, 10 का नोट आज भी बड़ी मां के नाम पर रखा हूं।

मोदी की पत्‍नी यशोदा बेन के साथ खिंचवाई फोटो

- फिर भाभी यशोदा बेन से मिलने गया, पहले सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया था।
- बाद में उन्होंने हमशक्ल देखकर खुद बुलाया। देवर की तरह प्यार दिया।
- किसी के साथ वो फोटो नहीं खिचवाती हैं, लेकिन उन्होंने मेरे साथ फोटो खिंचवाई।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी