पीएम मोदी ने पूरी की महिला की मुराद, मांगा था शिव वाला स्टोल - अगले दिन पहुंच गया उसके घर

पीएम मोदी अक्सर जनता के बीच कई मौको पर ट्वीव के जरिए संवाद करते हैं,



 या लोगों से घुलने मिलने के लिए सेल्फी भी लेते दिख चुके हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी से दिल्ली की रहने वाली शिल्पी ने ट्वीटर के जरिए उनका स्टाल मांगा तो पीएम ने अपने अंदाज में उन्हें गिफ्ट भी कर दिया। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी महाशिवरात्रि के अवसर पर कोयंबटूर में आदि योगी भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण पहुंचे थे। इस अवसर पर पीएम मोदी अपने गले में नीले रंग का स्टोल लपेटे हुए थे। जिसके बाद दिल्ली की रहने वाली शिल्पी ने पीएम के धारण किए हुए शिव की तस्वीर लगे नीले रंग के स्‍टॉल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि मुझे नरेंद्र मोदी की यह स्टोल चाहिए। साथ ही शिल्पी ने ट्वीट कर लिखा था कि I WANT that stole of @narendramodi!!.



Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी