Video : अब चोरों के निशाने पर भगवान के घर, दिन दहाड़े चुरा ले गए चांदी के आभूषण

जिले में चोरों ने अब मंदिर व देवालयों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। 

हाल यह है कि यह लोग प्लानिंग करके दिन दहाड़े मंदिरों में दाखिल होकर सोने-चांदी के आभूषणों व नकदी पर हाथ साफ करने लगे हैं। कहने को जिले के अधिकांश मंदिरों में एहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद ये लोग इन तमाम सुरक्षा प्रबंधनों को धता बताकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बागरा गाँव के बाबा रामदेव मंदिर में भी सोमवार को दो जनों ने दिन दहाड़े मंदिर में दाखिल होकर चांदी के मुकुट, छत्र, झूमर आदि चुरा ले गए। हालांकि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस आरोपितों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।





गौरतलब है कि कस्बे के बस स्टैण्ड के समीप स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुजारी ने मंदिर के गेट पर ताला लगाकर मंदिर परिसर में ही सो रहा था। दोपहर करीब तीन बजे दो जने गेट का ताला खोलकर मंदिर में दाखिल हुआ। इसमें से एक व्यक्ति बाहर के हालात पर नजर बनाए हुए था। जबकि पीठ पर बैग लगाए एक किशोर ने मंदिर के अंदर रखे चांदी से बना रामदेवजी का मुकुट,चांदी का झूमर व छत्र, राधे-कृष्ण, भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व विष्णु भगवान के चांदी से बने मुकुट, रामदेवजी के चांदी के दो घोड़े व चांदी की बनी गाय लेकर चम्पत हो गए। शाम को पुजारी का बेटा जब मंदिर का ताला खोलने आया तो उसे वारदात का पता लगा। इस दौरान आसपास के दुकानदार भी बड़ी तादाद में एकत्रित हो गए। इस दौरान सूचना मिलते ही थानाधिकारी प्रेमाराम सहित पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया।
सीसीटीवी फुटेज से जुटा रहे जानकारी
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले युवक व किशोर की पहचान का प्रयास कर रही है। इसके लिए ग्रामीणों व दुकानदारों को फुटेज दिखाए जा रहे हैं, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में दोनों के कस्बे के बाहर से होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने के लिए तीन टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर भेजी है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी