थाने में मसाज कराने वाला SHO सस्पेंड, Video हुआ वायरल

अमृतसर. थाना सुल्तानविंड के एसएचओ रामेश्वर सिंह को पुलिस कमिश्नर नागेश्वर राव ने गुरुवार शाम को सस्पेंड कर दिया। उन पर आरोप है कि वह थाने में ही बैठकर किसी से मसाज करवा
रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो दिन पहले का मामला...
- वीडियो पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो उन्होंने मामले पर कड़ा रुख अपनाया और एसएचओ को
सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।
- जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रामेश्वर सिंह की पीठ में दर्द था। उन्होंने पीठ की मसाज करने वाले को थाने बुला लिया।
- उसी समय दो लोग थाने में शिकायत लेकर आए थे।
एसएचओ शिकायत भी सुनते रहे और पीठ पर मसाज भी करवाते रहे।
इस बीच किसी ने मोबाइल पर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसे देखकर कमिश्नर ने सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।


Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी