वंचित रहे बच्चों को दी कृमिनाशक खुराक :- डॉ भीमाराम चौधरी

बाकरा गाँव के श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में मोप-उप राउंड का आयोजन किया गया

जिसमे राष्टीय कृमि मुक्ति दिवसः पर कृमिनापाक दवा लेने से वंचित रहे बच्चों को बुधवार को मोप-उप राउंड कृमिनाशक की खुराक दी गई
डॉ भीमाराम चौधरी ने बताया कि 10 फरवरी  को जिलेभर में नेशनल डी-वर्मिंग डे पर कई बच्चे स्कूल केंद्रों पर अनुपस्तिथ रहने से वे कृमिनाशक दवा लेने वंचित रह गये थे
दवा लेने से वंचित रहे बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देने के लिए हॉस्पिटल की और से 15 फरवरी को मोप-उप राउंड रखा गया
जिसमे 1से 19 वर्ष के छात्रों को खुराक दी गई


Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी