इंतजार खत्म, रेलवे की पहली फुल AC ‘हमसफर ट्रेन’ सोमवार से होगी शुरू

विगत रेल बजट में घोषित श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस आगामी सोमवार 27 फरवरी को श्रीगंगानगर से सायं 3 बजे उद्घाटन ट्रेन संख्या 04715 के रूप में रवाना होकर गुरूवार प्रात: 7 बजे तिरूचिरापल्ली पहुचेंगी।

इस स्पेशल गाड़ी में यात्रियों के लिये आरक्षण शुरू हो गया है। इसके बाद आगामी सप्ताह में यह गाड़ी अपने निर्धारित शैडयूल से चलेगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर ‘प्रभु रेल भवन से विडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिये व श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद इस गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें।

बीकानेर रेल मण्ड़ल प्रशासन द्वारा हमसफ र रेल की नियमित समय सारणी जारी कर दी गई है। जैड़आरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार रात्रि 12.25 बजे (रेलवे समय के अनुसार मंगलवार) गाड़ी संख्या 14715 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफ र एक्सप्रैस रवाना होकर गुरूवार दोपहर 1.30 बजे तिरूचिरापल्ली पहुंचा करेंगी। वापसी में गुरूवार को ही गाड़ी संख्या 14716 तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रैस रात 11.30 बजे तिरूचिरापल्ली से रवाना होकर रविवार अपरान्ह 3.15 बजे श्रीगंगानगर लौटेगी।
इस गाड़ी में थर्ड एसी के 16 कोच, एक पेन्ट्रीकार व दो पावर कार सहित 19 डिब्बे होंगे। इसमें प्रत्येक कोच में 64 की जगह 72 बर्थ होंगी।

इस गाड़ी के प्रत्येक कोच में जीपीएस आधारित दो एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगा होगा, जिसमें आने वाले स्टेशन की सूचना होगी साथ ही दिव्यांगों की सहायता के लिए ब्रेल डिस्प्ले सिस्टम, धुए एवं आग की सूचना हेतु अलार्मयुक्त सेंसर, सीसीटीवी कैमरे, डिब्बे के वातावरण को सुगंधित रखने हेतु डिस्पेंसर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नई डिजाईन के कचरा पात्रा व बॉयो टॉयलेटस होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी