हमसफर को हरी झंडी का इंतजार, श्रीगंगानगर यार्ड में जगह कम होने के कारण हनुमानगढ़ भेजा रैक
हमसफर को हरी झंडी का इंतजार, श्रीगंगानगर यार्ड में जगह कम होने के कारण हनुमानगढ़ भेजा रैक
श्रीगंगानगर से तिरूचिरापल्ली के मध्य प्रस्तावित हमसफर एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार है। इसके लिए रैक आने के बाद भी ट्रेन शुरू होने की तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। ट्रेन का रैक शनिवार सुबह श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा। बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर यार्ड में जगह कम होने के कारण रैक को यहां भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संचालन की तिथि फाइनल होने पर यह रैक वापिस श्रीगंगानगर जाएगा। ट्रेन का रैक गत दस दिनों से श्रीगंगानगर रेलवे यार्ड में रुका हुआ था। रेलवे के अधिकारी ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेन संचालन को लेकर यात्रियों में उत्सुकता ट्रेन के रैक में 24 एसी कोच हैं। इस ट्रेन के शुरू होने को लेकर लोगों में उत्सुकता है। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ होते हुए दक्षिण भारत के राज्यों से जोड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक इस साप्ताहिक ट्रेन को इसी माह में चलाने के लिए हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment