बाकरा गांव मै नई टूयूबवेल मे मीठा पानी हुआ है ग्राम मे साही खुशी
बाकरा से धानासा मार्ग पर ईटो के भाटो के पास में जालोर पीएचडी की तरफ से गाँव के लिए ट्यूबवेल खुदवाई गई जिसमे आज मीठा अमृत पानी निकला तो गाँव वालों के लिये खुसी का मोहाल साह गया फिर गुंड खिलाकर मुह मीठा किया


कियोकि 20 साल से फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से जुल रहे ग्रामीण को आज आखिरकार आज मीठा पानी मिल गया
आज सुबह 11बजे बाकरा गाँव कुवँर साहब श्री मान भवानीसिंह जी आये और साथ में राजूसिंह व् पूर्व प. समिति सदस्य खीमाराम चौधरी भी साथ पधारे उन्होंने मीठा पानी पि कर खुसी से मुस्कराते गाँव वालों को बधाई दी और साथ में अभी ऐक और पंचायत सिमिति बाकरा गाँव की तरफ से ऐक और टयूबवेल खुदवाई जाहिगी तभी जाकर पूरा गाँव को पानी की पूर्ति होगी
इस मौके पर बहुत बड़ी तादात में ग्रामीण मौजूद थे जिसमें प .समिति सदस्य प्रतिनिथि श्री पारससिंह जी , जेठाराम प्रजापत , समाज सेवक कांतिलाल मोदी , वाडपंच प्रेमकुमार महेश्वरी, और बहुत ग्रामीण उपस्तित थे
Comments
Post a Comment