Posts

Showing posts from September, 2017

आज के दशहरे से जुड़ी बातें व बाकरा गाँव के चैत्रीय नवरात्रि के वो यादगार पल जो आज भी बस्ते है दिल में

Image
देश भर में आज 30 सितंबर को दशहरा मनाया जा रहा इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य को विजय दिलाई थी दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग रावण दहन करेंगे. माना जाता है कि इस दिन रावण के पुतले को जलाने के साथ ही समाज से बुराइयों का भी सफाया हो जाता है. जानें इस पावन पर्व से जुड़ी कुछ रोचक बातें... भारत के अलावा नेपाल और बांग्लादेश में भी दशहरा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. वहीं मलेशिया में तो इसके लिए ऑफिशियल छुट्टी भी है. कुल्लू का दशहरा देश भर में लोकप्रिय है. यहां कई दिन पहले ही दशहरा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. यहां भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा निकलती है, जोकि अलग-अलग जगहों से हो गुजरती है. खास बात ये है कि कुल्लू के दशहरे में रावण का पुतला जलाया नहीं जाता. मैसूर का दशहरा अपनी अनोखी छटा और शाही अंदाज के लिए दुनियाभर में मशहूर है. करीब 600 सालों से मैसूर में दशहरा मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत होती है चामुंडी पहाड़ियों में स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ.  कहा जाता है कि पहली बार मैसूर में 17व...

गाँव में शनिवार की शाम करीब 6 बजे बाकरा के कोतेरिया मार्ग पर चारे से भरे ट्रेक्टर की टोली में आग लगने से हादसा होते होते टला।

Image
बाकरागांव। कस्बे में शनिवार की शाम करीब 6  बजे बाकरा के कोतेरिया मार्ग पर चारे से भरे ट्रेक्टर की टोली में आग लगने से हादसा होते होते टला।  उप सरपंच भूराराम व नेतीराम चौधरी ने बताया की बाकरा से कोतेरिया मार्ग पर हरजीराम पुत्र ओटाजी चारे से भरे ट्रेक्टर की टोली लेकर जा रहा था उस दौरान बिजली के तार बीच मार्ग पर अधर झूल रहे थे जिसके चपेट में ट्रेक्टर की टोली आने से आग लग गई। जिसको लेकर ड्राइवर ने बचाव करते हुए काफी मश्कत के बाद अपनी जान बचाई। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फेल गई जिसके बाद  ग्रामीणों का मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और दो व्यक्तियों की जान बचाई।

जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के दौरान भामाशाह बलवंतसिंह चौहान ने स्कूल में अपनी आरे से एक प्याऊ का निर्माण करवाने की घोषण की थी

Image
बाकरागांव में हाल ही में सम्पन्न हुर्ई जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के दौरान भामाशाह बलवंतसिंह चौहान ने स्कूल में अपनी आरे से एक प्याऊ का निर्माण करवाने की घोषण की थी जिसको लेकर शनिवार को भामाशाह की ओर से भूमि पूजन किया गया। इसके निर्माण पर करीब 11 लाख की लागत आएगी। पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के समय भैरू सिंह चम्पावत ,भवानी सिंह व बलवंत सिंह चौहान के हाथो से शुभ मूहर्त में नीव रखी गई। गौरतलब है कि गत दिनो विद्यालय में आयोजित हुई राज्य स्तरीय जन्मास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में उर्जामंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व जालोर विधायक अमृता मेगवाल के मुख्य आतिथ्य में भामाशाह बलवंतसिंह सेबटा चौहान ने अपने पिता स्व.विजयसिंह की समृति में  शीतल पेयजल प्याऊ बनाने की घोषणा की गई थी। इस दौरान ग्रामीणों और विधार्थियो ने भी उनका आभार और सम्मान किया था। भामाशाह ने विद्यार्थियो के पानी की समस्या को देखते हुए  तुरंत निर्माण कार्य शुरू करवाया। कार्यक्रम में प्रधानचार्य रमेश कुमार राव, व्याख्याता उदय सिंह, सुरेश कुमार, लक्ष्मण राम, छो...

पति-पत्नी साथ में लेना चाहते थे संन्यास, बेटी की वजह से ऐन मौके पर लगा ब्रेक

Image
गुजरात के सूरत शहर में शनिवार सुबह हजारों लोगों की मौजूदगी में जैन मुनि आचार्य रामलाल महाराज के सानिध्य में सुमित राठौड़ को दीक्षा दी गयी. विधिवत तरीके से केशलोचन के बाद सुमित राठौड़ को साधु के वस्त्र धारण कराए गए. साथ ही उन्हें सुमित मुनि नाम दिया गया. मध्य प्रदेश के नीमच में 100 करोड़ की संपत्ति और तीन साल की मासूम बेटी को छोड़कर संन्यास ले रहे दंपति के मामले में सस्पेंस खत्म हो गया है. ऐन मौके पर मासूम बेटी की मां अनामिका के दीक्षा कार्यक्रम को टाल दिया गया, जबकि कारोबारी सुमित राठौड़ दीक्षा ग्रहण कर सुमित मुनि बन गए. गुजरात के सूरत शहर में शनिवार सुबह हजारों लोगों की मौजूदगी में जैन मुनि आचार्य रामलाल महाराज के सानिध्य में सुमित राठौड़ को दीक्षा दी गयी. विधिवत तरीके से केशलोचन के बाद सुमित राठौड़ को साधु के वस्त्र धारण कराए गए. साथ ही उन्हें सुमित मुनि नाम दिया गया. आयोजन के प्रभारी की तरफ से बताया गया है कि जैन आचार्य ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि अनामिका को भी दीक्षा की अनुमति दे दी गई है. उनकी दीक्षा का कार्यक्रम कानूनी प्रकिया को पूरा करने के बाद होगा. दरअसल, मास...

देखे झलकिया :-बाकरा गाँव मे राज्य की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जीत से खिले छात्र व छात्रों के चेहरे, प्रतियोगिता हुआ का समापन

Image
राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को दिए मैडल आज हमारे बाकरा गांव में नाजु देवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही ६२ वीं राज्य स्तरीय १७ व १९ वर्ष छात्र-छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। जिसमें मैडल पाकर जिम्नास्टरों के चेहरे खिल उठे।  प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि खेल को प्रोत्साहन देने के लिए बाकरा गांव के इस विद्यालय में जिम्नास्टिक सेन्टर खोलने के लिए प्रयास करेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा कि जिम्नास्टरों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे यहां के लोग प्रभावित हुए। विजेता जिम्नास्टरों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का नाम रोशन करने को कहा। विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय  जिम्नास्टर पूजा चौधरी व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ऊगमसिंह जोधपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। कुँवर साहब भवानीसिंह चम्पावत, जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व तुरा सरपंच दीपसिंह धना...

Video:- आप सबने दुनिया मे बहुत सारे खेल देखे होंगे क्रिकेट से लेकर कबड्डी, खोखो जैसे लेकिन आपने कभी राज्यस्तरीय लेवल की जिमनाटिक नही देखी होंगी तो आप ने कुछ नही देखा , अगर देखना इस जिमनाटिक को तो आज ही हमारे बाकरा गाँव आ जाहिए यहाँ चल रही है पूरे राजस्थान की बहुत बडी खेल प्रतियोगिता

Image
राजस्थान के राज्य की राज्यस्तरीय 62वी मध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्ष छात्र / छात्रा जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता 2017-18 की दिनांक आज 17 .09.17 से 22.09.17 तक कि यह छः दिवसीय प्रतियोगिता चल रही है उद्घाटन से आगाज हुआ आज  यह प्रतियोगिता आज ही सुबह ही राजस्थान के राज्य मंत्री श्री मान पुष्पेन्द्र सिंह राणावत , राजस्थान के आयोग्य मन्त्री श्री मान धनाराम पुरोहित , जालोर जिला कलेक्टर श्री मान लक्ष्मीनारायण सोनी ओर रानीवाड़ा विधायक श्री मान नारायण सिंह देवल व जालोर जिले के विधायक श्री मती अम्रता मेगवाल ओर बाकरा गाँव के कुँवर साहब श्री मान भवानीसिंह ओर गाँव सरपंच श्री मती माफी देवी चौधरी , उपसरपंच श्री मान भूराराम चौधरी , व पंचायत समिति सदस्य सायला के प्रतिनिधि पारशरसिंह रावणा राजपूत के हाथों दुवारा मा सरस्वती के दीप जलाकर                    व राज्य ध्वजारोहण किया गया 33 जिलों की परेड हुई परेड                    राजस्थान संस्कृति का भी हुआ मनोरंजन क...

राजस्थान अफीम व्यापारी तेलंगाना पुलिस के गिरफ्त में

Image
तेलंगाना:- मेड़चल जिला परिधि के अंतर्गत मियांपुर पुलिस बड़ी कार्यवाही करते हुए राजस्थान से हैदराबाद क्षेत्रों में अफीम को आदान प्रदान कर बेचने वाले गिरोह पर पुलिस ने आज तड़के शिकंजा कसा है। इसके अंतर्गत दो व्यापारी हैदराबाद के क्षेत्रों में सप्लाई करने पर मियांपुर पुलिस ने दूसरे क्षेत्रों में बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों व्यापारी राजस्थान के निवासी हैं,दोनों आरोपी मांगीलाल और किशन चौधरी पिछले 2 सालों से राजस्थान से लाकर हैदराबाद में उच्च दामों में बेच रहे थे, आज माधापुर DCP विश्व प्रसाद ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 1.5 किलोग्राम काला अफीम और 26 लाख 50 हजार नकदी भी बरामद की गई है। और उनके पास से कुछ किलोग्राम की संख्या में शक्कर भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगे की कार्यवाही के लिए कोर्ट भेज दिया है।

बागरा पुलिस ने जिले में मारी हैट्रिक की बाजी ,आज तीसरा वाला ऐक ओर चोर को लिया अपने कब्जे में

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती बागरा थाना पुलिस ने पिछले दिनों में क्षेत्र के गाँव सिवाना , रायपुरिया, बिबलसर, व बागरा में रात्री के समय में चुने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य व रैंकि  करने वाले मुजलिम मदनलाल पुत्र भोमनाथ जाती गोस्वामी निवासी नागाणी पुलिस थाना बागरा को मुकदमा संख्या 93/17  धारा 457, 380  भादस से गिरफ्तार किया  आज गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा  गोरबत है कि इस प्रकरण में पूर्व में चार मुजलिमो को  गिरफ्तार किया हुआ  न्यायिक अभीरक्षा में भिजवाया जा चुका है ! उक्त अभियुक्त स्थानीय होने के दिन के समय गिरोह के सरगना के साथ मिलकर चुने हुऐ गाँवो व धनी व्यक्तियोँ की जानकारी प्राप्त  रात में वारदातों को अंजाम देते थे वारदात के बाद  गिरोह के सदस्य अलग अलग होकर अपनी उपस्थिति छिपाने के लिए राजकोट चले जाते थे ! लूट की थी योजना मगर पेहले ही धरे गये अभियुक्त मदनलाल द्वारा सिवना चोरी करने के बाद आगामी दिनों कस्बा सियाणा, नारनावस, बिबलसर, बागरा, डूड़सी, में लूट / चोरी करने की योजना थी तथा मकानों की रैकी की जा च...

Video मोदरान का व्यक्ति मोदी और वसुंधरा से लगा रहा है गुहार, नहीं सुनी तो कर लेगा आत्महत्या

Image
आज ऐक सोसिअल ग्रुपो में एक वीडियो वायरल किया जा रहा हैं, जिसमें एक व्यक्ति अपने परिवार के आठ सदस्यों सहित आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मोदरा निवासी पुखराज सोढ़ा बताया गया है। वह अपने आप को बीपीएल धारक बता रहा है तथा उसे किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है जिससे वह परेशान है। वीडियो में यह व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मदद के लिए गुहार भी लगा रहा है। वह गुहार लगाते हुए बता रहा है कि आप मेरी मदद करें, वरना मुझे मेरे परिवार सहित आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस वीडियो की लोकेशन से तो यही लग रहा है कि यह मोदरा रेलवे की पटरियों के आस—पास का ही है। वहीं वाट्सएप पर वीडियो के साथ एक मैसेज भी लिखा हैं जिसमें पंचायत पर परेशान करने का आरोप भी लगा रहा है।

जालोर कलक्टर एल एन सोनी और कलक्टरी के कर्मचारी आमने-सामने

Image
कलक्टर एलएन सोनी बोले सरकारी काम करने में ढिलाई नहीं चलेगी जालोर. कलक्ट्री में राजस्व कार्यों से जुड़े कार्मिकों ने जिला कलक्टर पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कार्य का बहिष्कार किया। कार्मिकों का कहना हैं कि कलक्टर की कार्यशैली सही नहीं होने के कारण यहां कार्यरत कर्मचारियों में तनाव की स्थिति बनी रहती है। कार्मिकों ने बताया कि काम करने के बावजूद उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है। जिसके कारण अब वे कार्यों का बहिष्कार करेंगे। कलक्टर की कार्यशैली से जिला कलक्टर कार्यालय, उपखंड अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने इस सम्बंध में जिला कलक्टर को ही ज्ञापन दिया। इसमें आरोप लगाया कि जिला कलक्टर की कार्यशैली से कर्मचारी क्षुब्ध हैं तथा राजकीय कार्य निष्ठा से नहीं कर पा रहे हैं। कलक्टर की ओर से कामकाज के लिए अनावश्यक दबाव बनाने के साथ-साथ अशोभनीय भाषा का भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कार्मिकों ने उनके व्यवहार की भत्र्सना की। कर्मचारियों का कहना था कि इस तरह अत्यधिक दबाव बनाने के कारण कलक्टे्रट ही नहीं, बल्कि अन्य राजस्व विभागों के कई अधिकारी व कर्मचारी स्वैच्छिक...

जालोर कलक्टर एल एन सोनी और कलक्टरी के कर्मचारी आमने-सामने

कलक्टर एलएन सोनी बोले सरकारी काम करने में ढिलाई नहीं चलेगी जालोर. कलक्ट्री में राजस्व कार्यों से जुड़े कार्मिकों ने जिला कलक्टर पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाते हु...

बागरा पुलिस की एक ओर सफलता तीन जिलों में हाथ साफा करने वाले शातिर चोर आए पकड़ में

Image
बाकरा गाँव के बागरा थाना ने जालोर , सिरोही और पाली जिलों में चोरी करने वाले शातिर आरोपियों को बागरा पुलिस ने पकड़ लिया हैं। जालोर जिले के बागरा क्षेत्र में इन शातिर चोरों ने रायपुरिया, बीबलसर, बागरा और सिवणा में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।  बागरा पुलिस ने अभियान के रूप में इन चोरों को पकड़ा। इससे पहले भी बागरा पुलिस ने चोरी की घटनाओं में ९० प्रतिशत राज खोल दिए और माल वसूली भी की। जालोर पुलिस अधीक्षक ने बागरा थाना पुलिस के बेहतरीन कार्यके चलते सम्मानित करने की घोषणा की है। जालोर, पाली व सिरोही जिले में चोरियां करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने जालोर जिले के सिवणा, रायपुरीया, बिबलसर, बागरा में रात्रि के समय सूने मकानों व मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी बागरा प्रेमाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में बढ़ रही नकबजनी की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए विशेष टीम गठित की। ये आरोपी आए पकड़ में बागरा पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। कयामत खां उर्फ ...

पापा का कराया बेटी ने मड्डर , सता रहा था वो डर,सामने करवाया FB फ्रेंड से मर्डर

Image
1 सितंबर 2017 को हुए मनोज हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलाया किया।मेरठ जिले मनोज की हत्या किसी और ने नहीं बल्क‍ि उसकी बेटी ने अपने फ्रेंड को 12 लाख की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। बेटी को था पिता पर शक कर ने दी संपत्ति से बेदखल - एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, मनोज की हत्या उसकी बेटी शिखा ने कराई थी। - पूछताछ में पता चला कि मनोज का फैमिली की एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसका पता शिखा को चल गया था। शिखा ने कई बार अपने पिता को समझाने की कोश‍िश की, लेकिन वो नहीं मान रहा था। - 26 अगस्त को इसी बात को लेकर फैमिली में काफी विवाद भी हुआ था। शिखा को शक था कि कहीं उसका पिता उसे, छोटी बहन साक्षी और भाई अभय को अपनी संपत्ति से बेदखल न कर दे। इसीलिए उसने अपने पिता की हत्या करने की साजिश रची। - शिखा ने अपने फेसबुक फ्रेंड हिमांशु से संपर्क किया। हिमांशु उसकी छोटी बहन साक्षी का क्लासमेट रह चुका है। शिखा ने हिमांशु को मोहिउद्दीनपुर बुलाया और अपने पिता की हत्या के बदले 12 लाख रुपए कैश देने का आॅफर दिया। - इतनी मोटी र...

पापा बने मंत्री तो ऐसे गले लग गई बेटी, सीएम राजे से नहीं बैठती पटरी

Image
जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत को आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जैसे ही गजेन्द्र सिंह को मंत्री बनाए जाने की खबर उनकी बेटी को लगी तो वह खुशी के मारे अपने पापा से लिपट गई। छात्र नेता के रूप में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले शेखावत के प्रति मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नाराजगी जग जाहिर है, लेकिन संघ पृष्ठभूमि के कारण उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। पहली बार संसद बने शेखावत को हमेशा लाइम लाइट से दूर रहकर चुपचाप अपना काम करने वाला माना जाता रहा है। संघ के विभिन्न संगठनों में बरसों तक लगातार काम करने का इनाम अब उन्हें इस रूप में मिला है। मुख्यमंत्री की नाराजगी… सार्वजनिक समारोह में शेखावत ने हमेशा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को ही गिनाया है। उन्होंने कभी राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र नहीं किया। इसे लेकर जोधपुर में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जता चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें ताना मारते हुए कहा था कि केन्द्र के समान राज्य सरकार भी बेहतरीन काम कर रही है। ऐसे में सांसद को इनके बारे में भी बताना चाहिये। लेकिन शेखावत के व्यवहा...

निर्मला सीतारमन बनीं रक्षामंत्री, यहां देखें मोदी कैबिनेट की पूरी लिस्ट

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. इस फेरबदल के बाद मोदी सरकार में अब 27 कैबिनेट मंत्री, 11 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 37 राज्य मंत्री हैं. इस नए फेरबदल में भारत को अब तक वाणिज्य मंत्रालय संभाल रहीं निर्मला सीतारमन को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. सीतारमन को रक्षा मंत्री बनाया गया है, मार्च में मनोहर पर्रिकर द्वारा यह पद छोड़ने के बाद अरुण जेटली के पास रक्षा मंत्रालय का प्रभार था. वहीं वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सुरेश प्रभु को दी गई है. वहीं स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया है. अभी तक वह कपड़ा मंत्रालय के साथ इस विभाग का प्रभार संभाल रही थीं. इस कैबिनेट विस्तार में राज्यवर्धन सिंह राठौर को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब तक खेल मंत्रालय देख रहे विजय गोयल को संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया है. ये हैं मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री- राजनाथ सिंहः गृहमंत्रालय सुषमा स्वराजः विदेश मंत्रालय अरुण जेटलीः वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय नितिन गडकरीः परिवहन, जल संसाधन, रिवर डेवलपमेंट, गंगा रिजुविनेश...

राजस्थान से मोदी की टीम में नहीं है एक भी कैबिनेट मंत्री, UPA राज में थे चार

Image
मोदी कैबिनेट के फेरबदल और विस्तार के बाद राजस्थान में इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस विस्तार में राजस्थान को गजेंद्र सिंह शेखावत के तौर पर एक कृषि राज्य मंत्री ही ...