राजस्थान अफीम व्यापारी तेलंगाना पुलिस के गिरफ्त में
तेलंगाना:- मेड़चल जिला परिधि के अंतर्गत मियांपुर पुलिस बड़ी कार्यवाही करते हुए राजस्थान से हैदराबाद क्षेत्रों में अफीम को आदान प्रदान कर बेचने वाले गिरोह पर पुलिस ने आज तड़के शिकंजा कसा है।
इसके अंतर्गत दो व्यापारी हैदराबाद के क्षेत्रों में सप्लाई करने पर मियांपुर पुलिस ने दूसरे क्षेत्रों में बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दोनों व्यापारी राजस्थान के निवासी हैं,दोनों आरोपी मांगीलाल और किशन चौधरी पिछले 2 सालों से राजस्थान से लाकर हैदराबाद में उच्च दामों में बेच रहे थे,
आज माधापुर DCP विश्व प्रसाद ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 1.5 किलोग्राम काला अफीम और 26 लाख 50 हजार नकदी भी बरामद की गई है। और उनके पास से कुछ किलोग्राम की संख्या में शक्कर भी बरामद की गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगे की कार्यवाही के लिए कोर्ट भेज दिया है।
Comments
Post a Comment