देखे झलकिया :-बाकरा गाँव मे राज्य की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जीत से खिले छात्र व छात्रों के चेहरे, प्रतियोगिता हुआ का समापन

राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को दिए मैडल
आज हमारे बाकरा गांव में नाजु देवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही ६२ वीं राज्य स्तरीय १७ व १९ वर्ष छात्र-छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। जिसमें मैडल पाकर जिम्नास्टरों के चेहरे खिल उठे। 
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि खेल को प्रोत्साहन देने के लिए बाकरा गांव के इस विद्यालय में जिम्नास्टिक सेन्टर खोलने के लिए प्रयास करेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा कि जिम्नास्टरों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे यहां के लोग प्रभावित हुए। विजेता जिम्नास्टरों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का नाम रोशन करने को कहा। विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय 
जिम्नास्टर पूजा चौधरी व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ऊगमसिंह जोधपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। कुँवर साहब भवानीसिंह चम्पावत, जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व तुरा सरपंच दीपसिंह धनानी ने भी समारोह को संबोधित किया। इससे पूर्व गुरुवार शाम को पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी ने जिम्नास्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की बात कही। राजूसिंह चम्पावत की ओर से विजेताओं को मैडल दिए गए।
 इस मौके माध्यमिक शिक्षा विभाग पाली के उपनिदेशक शीशराम, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ललित शंकर आमेटा, राजस्थान जिम्नास्टिक संघ के सचिव कानसिंह राठौड़, बागरा थानाधिकारी प्रेमाराम, नारायणलाल भट्ट, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव नाथू सोलंकी, निजी विद्यालय संघ के संरक्षक के.एन.भाटी, शारीरिक शिक्षक हरेन्द्रसिंह भाटी, नाराणावास के रूपसिंह राठौड़, सिरोही शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, कोच यशपालसिंह खींची, गणपतसिंह, जयनारायण, प्रतियोगिता संयोजक डॉ.रमेश इन्दोलिया, सरदारसिंह चारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभूदान राव, कांस्टेबल मनोहरलाल, ओबीसी जिलाध्यक्ष ललित महावर, बलवन्तसिंह, भानाराम देवासी , कान्तिलाल घांसी सहित कई जने मौजूद थे। प्रधानाचार्य रमेश राव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आभार जताया। मंच संचालन अनिल व अर्जुनसिंह ने किया। 


छात्राओं ने जीते मैडल

राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में १९ वर्ष छात्रा वर्ग में नागौर की पूजा चौधरी ने प्रथम,

 नागौर की सोनिया लटियाल ने द्वितीय व अजमेर की रीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं १७ वर्ष छात्रा वर्ग में नागौर की सुरभि ने प्रथम, नागौर की सरोज ने द्वितीय व अलवर की समनप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये रहे विजेता 
राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में १७ वर्ष छात्र वर्ग में जोधपुर के ऊगमसिंह ने प्रथम, भरतपुर के चन्द्रेश ने द्वितीय व अलवर के देवेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। १९ वर्ष छात्र वर्ग में भीलवाड़ा के प्रतीक व्यास ने प्रथम, जोधपुर के महेन्द्रसिंह ने द्वितीय व जोधपुर के नरेन ने तृतीय स्थान हासिल किया।












Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी