जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के दौरान भामाशाह बलवंतसिंह चौहान ने स्कूल में अपनी आरे से एक प्याऊ का निर्माण करवाने की घोषण की थी
बाकरागांव में हाल ही में सम्पन्न हुर्ई जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के दौरान भामाशाह बलवंतसिंह चौहान ने स्कूल में अपनी आरे से एक प्याऊ का निर्माण करवाने की घोषण की थी जिसको लेकर शनिवार को भामाशाह की ओर से भूमि पूजन किया गया। इसके निर्माण पर करीब 11 लाख की लागत आएगी। पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के समय भैरू सिंह चम्पावत ,भवानी सिंह व बलवंत सिंह चौहान के हाथो से शुभ मूहर्त में नीव रखी गई।
गौरतलब है कि गत दिनो विद्यालय में आयोजित हुई राज्य स्तरीय जन्मास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में उर्जामंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व जालोर विधायक अमृता मेगवाल के मुख्य आतिथ्य में भामाशाह बलवंतसिंह सेबटा चौहान ने अपने पिता स्व.विजयसिंह की समृति में शीतल पेयजल प्याऊ बनाने की घोषणा की गई थी। इस दौरान ग्रामीणों और विधार्थियो ने भी उनका आभार और सम्मान किया था। भामाशाह ने विद्यार्थियो के पानी की समस्या को देखते हुए तुरंत निर्माण कार्य शुरू करवाया। कार्यक्रम में प्रधानचार्य रमेश कुमार राव, व्याख्याता उदय सिंह, सुरेश कुमार, लक्ष्मण राम, छोगाराम, अब्दुल लतीफ, रवि शर्मा, सहित काफी संख्या में ग्रामीण व स्टाफ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment