Video:- आप सबने दुनिया मे बहुत सारे खेल देखे होंगे क्रिकेट से लेकर कबड्डी, खोखो जैसे लेकिन आपने कभी राज्यस्तरीय लेवल की जिमनाटिक नही देखी होंगी तो आप ने कुछ नही देखा , अगर देखना इस जिमनाटिक को तो आज ही हमारे बाकरा गाँव आ जाहिए यहाँ चल रही है पूरे राजस्थान की बहुत बडी खेल प्रतियोगिता

राजस्थान के राज्य की राज्यस्तरीय 62वी मध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्ष छात्र / छात्रा जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता 2017-18 की
दिनांक आज 17 .09.17 से 22.09.17 तक कि यह छः दिवसीय प्रतियोगिता चल रही है


उद्घाटन से आगाज हुआ आज 
यह प्रतियोगिता आज ही सुबह ही राजस्थान के राज्य मंत्री श्री मान पुष्पेन्द्र सिंह राणावत , राजस्थान के आयोग्य मन्त्री श्री मान धनाराम पुरोहित , जालोर जिला कलेक्टर श्री मान लक्ष्मीनारायण सोनी ओर रानीवाड़ा विधायक श्री मान नारायण सिंह देवल व जालोर जिले के विधायक श्री मती अम्रता मेगवाल ओर बाकरा गाँव के कुँवर साहब श्री मान भवानीसिंह ओर गाँव सरपंच श्री मती माफी देवी चौधरी , उपसरपंच श्री मान भूराराम चौधरी , व पंचायत समिति सदस्य सायला के प्रतिनिधि पारशरसिंह रावणा राजपूत के हाथों दुवारा मा सरस्वती के दीप जलाकर 

                  व राज्य ध्वजारोहण किया गया

33 जिलों की परेड हुई परेड 
                 
राजस्थान संस्कृति का भी हुआ मनोरंजन कार्यक्रम

उद्घाटन के साथ साथ बहुत राजस्थानी संस्कृति के कार्यक्रम हुऐ जैसे कि केसरिया ढोला पधारों माहरे देश , ढोलीडा ढोल रे बाजे मजा रे संघ, मया पधारे संघ आपको पेपर के टुकड़ों में बिसाएंगे हम , ओर साथ मोतीसरा की प्रसिद्ध गैर नृत्य की ढोल नगाड़ों के साथ पस्तुति ने तो राजस्थान संस्कृति का ताज मोह ही जीत लिया 


उड़ने लगे जिम्नास्टिक के घोड़े
आज बाकरा गाँव के 62वी प्रतियोगिता की प्रथम दिन की शरूआत में बाहर से आई राज्यभर से टीमो ने करबत दिखाने चूरू किये जैसे ही ये करबत छात्र व छात्रा ने चूरू किये  वैसे ही बाहर से पधारे हुऐ महानुभाव व मेहमान रूप लोग देखने के लिए शान्ति बनाते हुए देखते रहे जैसे जैसे 
करबत सर्कस जैसे बदलते गए लोग  देखते ही रहे गये आज पूरा दिन गुजरा मानो की तीन से चार घंटो ही दिन हुआ हो

बाहर से पधारे हुऐ मेहमानों की लिए है विशेष खान पान की व्यवस्था
इस प्रतियोगिता में बाहर से सभी पधारे हुऐ मेहमानों के लिए बाकरा गाँव की तरफ से पूर्णरूपी खान पान की व्यवस्था रखी गई से पुरो दिन गर्म चाय, मीठा पानी,के साथ सुबह शाम भोजन की व्यवस्था गाँव के भामाशाहो कि तरफ से रखी गई है यह व्यवस्था पूरे प्रतियोगिता तक चलेगी

अगर आप भी आना चाहते हो तो
बाकरा गाँव मे आप भी इस प्रतियोगिता को देखना चाहते होतो आप जालोर जिले से 30 किलोमीटर दूरी पर ये बाकरा गाव है और सायला की तरफ से आना चाहते होतो आपको 20 किलोमीटर की दूर तय करने पड़ेगी और आप भिनमाल से आना चाहते होतो सुबह डोमु ट्रेन आती है उसमें आप बाकरा रॉड तक के बसों या टेम्पो द्वारा 5 किलोमीटर  सफर तेय करके आप इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठा सकते हो

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी