बागरा पुलिस की एक ओर सफलता तीन जिलों में हाथ साफा करने वाले शातिर चोर आए पकड़ में
बाकरा गाँव के बागरा थाना ने जालोर , सिरोही और पाली जिलों में चोरी करने वाले शातिर आरोपियों को बागरा पुलिस ने पकड़ लिया हैं। जालोर जिले के बागरा क्षेत्र में इन शातिर चोरों ने रायपुरिया, बीबलसर, बागरा और सिवणा में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
बागरा पुलिस ने अभियान के रूप में इन चोरों को पकड़ा। इससे पहले भी बागरा पुलिस ने चोरी की घटनाओं में ९० प्रतिशत राज खोल दिए और माल वसूली भी की। जालोर पुलिस अधीक्षक ने बागरा थाना पुलिस के बेहतरीन कार्यके चलते सम्मानित करने की घोषणा की है।
जालोर, पाली व सिरोही जिले में चोरियां करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने जालोर जिले के सिवणा, रायपुरीया, बिबलसर, बागरा में रात्रि के समय सूने मकानों व मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी बागरा प्रेमाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में बढ़ रही नकबजनी की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए विशेष टीम गठित की।
ये आरोपी आए पकड़ में
बागरा पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। कयामत खां उर्फ संजु पुत्र पहाडु खां जाति मुसलमान निवासी कोलर, कैलाश पुत्र मिश्राराम जाति मेघवाल निवासी रामदेव कॉलोनी जालोर, कानाराम पुत्र बाबुलाल जाति सोनी निवासी तवाव, कमलेश पुत्र रमेशकुमार जाति प्रजापत निवासी जावाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरों ने सिवणा, रायपुरीया, बिबलसर, बागरा, जालोर, सिरोही, पाली में रात्रि के समय सूने मकानों व मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है।
अब रैकी करने वालों की तलाश शुरू्
शातिर चोरों के लिए रैकी करने वालों की भी बागरा पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कुछ लोग इन शातिर चोरों को रैकी करने के बाद सूचना देते थे। इस पर गिरफ्त में आए चोरों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों से माल बरामदगी व अन्य चोरियों के संबंध मे पूछताछ व प्रयास किए जा रहे है।
बागरा थाने को पुलिस अधीक्षक करेंगे सम्मानित
बागरा थाने की टीम द्वारा इस साल हुई चोरियों व नकबजनी को लगभग 90 प्रतिशत ट्रेस आउट करते हुए माल बरामद किया है। पिछले 28 दिनों में हुई चोरों ने पांच से अधिक स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बागरा पुलिस ने इन चोरियों का राज फाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया और माल बरामद किया जा चुका है। बागरा थाने की युवा टीम की ओर से शानदार कार्य करने पर एसपी विकाश शर्माने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इससे पहले भी पकड़ा था एक शातिर चोर को पठिये
गाँवो मे चोरी करने वाले शातिर चोर को बागरा पुलिस ने धर दबोचा इस चोर ने बाकरा गाँव व और कई गाँवो में चोरिया , पढिये आपका गाँव तो कही शामिल इस लिस्ट में
इससे पहले भी पकड़ा था एक शातिर चोर को पठिये
गाँवो मे चोरी करने वाले शातिर चोर को बागरा पुलिस ने धर दबोचा इस चोर ने बाकरा गाँव व और कई गाँवो में चोरिया , पढिये आपका गाँव तो कही शामिल इस लिस्ट में
Comments
Post a Comment