बागरा पुलिस ने जिले में मारी हैट्रिक की बाजी ,आज तीसरा वाला ऐक ओर चोर को लिया अपने कब्जे में
बाकरा गाँव के निकटवर्ती बागरा थाना पुलिस ने पिछले दिनों में क्षेत्र के गाँव सिवाना , रायपुरिया, बिबलसर, व बागरा में रात्री के समय में चुने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य व रैंकि करने वाले मुजलिम मदनलाल पुत्र भोमनाथ जाती गोस्वामी निवासी नागाणी पुलिस थाना बागरा को मुकदमा संख्या 93/17 धारा 457, 380 भादस से गिरफ्तार किया आज गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा गोरबत है कि इस प्रकरण में पूर्व में चार मुजलिमो को गिरफ्तार किया हुआ न्यायिक अभीरक्षा में भिजवाया जा चुका है !
उक्त अभियुक्त स्थानीय होने के दिन के समय गिरोह के सरगना के साथ मिलकर चुने हुऐ गाँवो व धनी व्यक्तियोँ की जानकारी प्राप्त रात में वारदातों को अंजाम देते थे वारदात के बाद गिरोह के सदस्य अलग अलग होकर अपनी उपस्थिति छिपाने के लिए राजकोट चले जाते थे !
अभियुक्त मदनलाल द्वारा सिवना चोरी करने के बाद आगामी दिनों कस्बा सियाणा, नारनावस, बिबलसर, बागरा, डूड़सी, में लूट / चोरी करने की योजना थी तथा मकानों की रैकी की जा चुकी थी परन्तु अपने मसुंबो में कामयाब होने से पहले सलाखों के पीछे पहुंच गये
( प्रेमाराम उ. नि )
थानाधिकारी पुलिस थाना बागरा
( प्रेमाराम उ. नि )
थानाधिकारी पुलिस थाना बागरा
पढिये पीछे की खबरों को
Comments
Post a Comment