Video मोदरान का व्यक्ति मोदी और वसुंधरा से लगा रहा है गुहार, नहीं सुनी तो कर लेगा आत्महत्या

आज ऐक सोसिअल ग्रुपो में एक वीडियो वायरल किया जा रहा हैं, जिसमें एक व्यक्ति अपने परिवार के आठ सदस्यों सहित आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मोदरा निवासी पुखराज सोढ़ा बताया गया है। वह अपने आप को बीपीएल धारक बता रहा है तथा उसे किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है जिससे वह परेशान है।
वीडियो में यह व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मदद के लिए गुहार भी लगा रहा है। वह गुहार लगाते हुए बता रहा है कि आप मेरी मदद करें, वरना मुझे मेरे परिवार सहित आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
इस वीडियो की लोकेशन से तो यही लग रहा है कि यह मोदरा रेलवे की पटरियों के आस—पास का ही है। वहीं वाट्सएप पर वीडियो के साथ एक मैसेज भी लिखा हैं जिसमें पंचायत पर परेशान करने का आरोप भी लगा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी