गाँव में शनिवार की शाम करीब 6 बजे बाकरा के कोतेरिया मार्ग पर चारे से भरे ट्रेक्टर की टोली में आग लगने से हादसा होते होते टला।
बाकरागांव। कस्बे में शनिवार की शाम करीब 6 बजे बाकरा के कोतेरिया मार्ग पर चारे से भरे ट्रेक्टर की टोली में आग लगने से हादसा होते होते टला।
उप सरपंच भूराराम व नेतीराम चौधरी ने बताया की बाकरा से कोतेरिया मार्ग पर हरजीराम पुत्र ओटाजी चारे से भरे ट्रेक्टर की टोली लेकर जा रहा था उस दौरान बिजली के तार बीच मार्ग पर अधर झूल रहे थे जिसके चपेट में ट्रेक्टर की टोली आने से आग लग गई। जिसको लेकर ड्राइवर ने बचाव करते हुए काफी मश्कत के बाद अपनी जान बचाई। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फेल गई जिसके बाद ग्रामीणों का मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और दो व्यक्तियों की जान बचाई।
Comments
Post a Comment