Posts

Showing posts from November, 2017

देखिये वीडियो व झलकिया :- बाकरा में बना इस आलीशान नव निर्मित नूतन तिर्थेन्द्र जैन भवन के उद्धघाटन पूरी

Image
कल हुए उद्धघाटन की देखिये वीडियो व झलकिया :-  बाकरा में बना इस आलीशान नव निर्मित नूतन तिर्थेन्द्र जैन भवन के उद्धघाटन  झालकिया  Dekhiye Video 1 Video 2 Video 3   News by prkash jain

शादी में दुल्हन के पिता ने थाल में दिए 5 लाख, दूल्हे ने कर रखा था कुछ और फैसला

Image
राजपूत समाज की एक शादी इस दौर में मिसाल बनकर सामने आई है। जोधपुर. राजपूत समाज की एक शादी इस दौर में मिसाल बनकर सामने आई है। कारोबारी ऋषिराजसिंह की बेटी नीरतकंवर की मंगलवार को शादी थी। सीकर से कारोबारी भंवरसिंह शेखावत के बेटे सिद्धार्थ की बरात आई। टीका रस्म शुरू हुई तो दुल्हन के पिता ने 5 लाख रुपए दूल्हे के पिता के हाथ में रख दिए। इस पर दूल्हे ने रुपए लौटा दिए और हाथ जोड़कर कहा कि मैं यह नहीं लूंगा। हमारे लिए तो दुल्हन ही दहेज है। देना ही है तो एक रुपया शगुन के तौर पर दे दें। दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाया... - दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाया भी, लेकिन वे अपनी बात पर अडिग रहे। उसके बाद भी उनके बेटे ने पांच लाख रुपए की बजाय एक रुपए का सिक्का ही टीके के शगुन के तौर पर लिया। -दूल्हे के पिता भंवरसिंह शेखावत ने बताया, कि हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए? उन्होंने बताया, कि वे दहेज के सख्त खिलाफ हैं। - दूसरी ओर दुल्हन के पिता ऋषिराजसिंह का कहना था...

आज हमारे बाकरा गाँव व बाकरा रोड़ के बीच मे दो मोटर सायकल टकराने ऐक की मौके पर मौत

Image
बाकरा गांव ओर बाकरा रोड के बीच बुधवार शाम दो मोटर साइकिल आपस में भिड़ गए, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे युवक घायल हो गया। घायल युवक को जालोर अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बाकरारोड और बाकरा गांव के बीच स्थित कृषि मंडी के पास दो मोटरसाइकिल आमने—सामने भिड़ गए। जिसमें सेरना निवासी पेपसिंह पुत्र भंवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गम्भीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को जालोर चिकित्सालय भिजवाया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक तथा घायल युवक के परिजनों को सूचित किया।

25 साल पहले ऐसे दिखते थे बाबा रामदेव, देखिए तस्वीरें

Image
बाकरा गाँव :- आचार्य बालकृष्ण ने जो फोटो शेयर की है उसमें 5 लोग दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दाईं ओर से स्वामी रामदेव आचार्य कर्मवीर वीरनाथ योगी और बाईं ओर आचार्य बालकृष्ण खड़े हुए हैं। पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें उनके साथ बाबा रामदेव भी हैं। बता दें कि ये फोटो काफी पुरानी है जो कि आचार्य रामकृष्ण को आसाम के पुराने घर में मिली है।  फोटो बाबा के अलावा कौन हैं 3 और लोग… बाबा रामदेव ने इस फोटो में सफेद कपड़े पहने हुए हैं और धूप से बचने वाला काला चश्मा पहना हुआ है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि नलबारी बोडोलैंड के पुराने घरों से ये फोटो उन्हें 19 नबंवर को प्राप्त हुई है। इस फोटो को बालकृष्ण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। पहले भी की थीं फोटो शेयर कुछ दिन पहले आचार्य बालकृष्ण ने अपनी पुरानी 2 फोटो शेयर की थीं। उनके द्वारा शेयर की गई वो फोटो भी लगभग 25 साल पुरानी हैं। बालकृष्ण के मुताबिक ये पुरानी ये फोटो नॉर्थ-ईस्ट में आयुर्वेद व योग सेवा के समय की है। बालकृष्ण सोशल...

राजस्थान का सिंघम बना साउथ में धीरन, बहादुरी को मिला 70MM का पर्दा

Image
– बावरिया गैंग के खात्मे पर फ़िल्म बनने पर इन दिनों सुर्ख़ियो में -बाड़मेर के पहले डीजीपी जांगिड़ तमिलनाडू में कार्यरत बाकरा गाँव:- राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात समेत 8 के करीब राज्यो में 50 से अधिक हत्याओं औऱ लूट की जघन्य वारदातों को अंजाम देने वाली राजस्थान के भरतपुर की बावरिया गैंग 10 साल तक आंतक का दूसरा नाम थी। भरतपुर की कुख्यात इस ओमा बावरिया गैंग का सफाया करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारी और वर्तमान में डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस तमिलनाडु सांगाराम जांगिड़ पर दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्म बनाई है। यह फिल्म भरतपुर की कुख्यात बावरिया गैंग खात्मे की रीयल स्टोरी पर आधारित है। धीरन’ नाम से बनी फिल्म 17 नवम्बर को रिलीज हुई है। बाड़मेर जिले के पहले आईपीएस औऱ वर्तमान में तमिलनाडु के डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सांगाराम जांगिड़ के बावरिया गैंग के सफाये पर बनी फिल्म पर जांगिड़ से बाड़मेर यात्रा के दौरान #संवाददाता माधुसिंह द्वारा तफशील से की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि बात वर्ष 1995 से 2005 तक की है। इन सालो के दौरान तमिलनाडु सहित देश के आठ राज्यों राजस्थान, ...

बाकरा नगर की पुण्य धरा पर बना आलीशान नव निर्मित नूतन तुर्थेन्द्र जैन भवन का इस 29 तरीका को होगा उद्धघाटन

Image
बाकरा गाँव मे जैन समाज की द्वारा बनाया गया यह आलीशान भवन का उद्धघाटन होने जा रहा हैं , उद्धघाटन की शुभ दिन दो दिन ही बाद है तिथि , यह तिथि मगसर सुदी १० बुधवार दि.29.11.2017  को शुभ वेला में होने जा रहा है इस शुभ वेला में बाकरा गाँव मे जैन समाज की ओर तैयारियां जोरों पर चल रही है यह भवन गाँव के छोटे से प्रजापतो वाली मार्ग पर बना गया हुआ है और गाँव के छोटे से लेकर पुर्ण रूप से तैयारियां व सजावट व लाइटें लगाई जा रह है इधर भवन की सजावट की तैयारियों में सज धज के पूर्ण रूप से रूप देने में जोरो पर चल रही है इधर बाकरा गाँव सभी जैन परिवार विदेशों बसे हुए सभी अपने अपने घर आ गए है इस उद्धघाटन में सामिल होने के लिए देखिए भवन की झलकिया

पैरोल से फरार शातिर अपराधी हथियार सहीत गिरफ्तार

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला समिती पुलिस थाना ने केन्द्रीय कारगाह जोधपुर के से पैराल पर छुटा फरार अपराधी को सायला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिलापुलिस अधिक्षक विकास शर्मा के निदेशानुसार अतिरक्ति सहायक पुलिस अधिक्षक प्रभुदयाल धानिया, जालोर वृताधिकारी नरेन्द्र दवे के सुपरविजन में  पैरोल पर फरार चल आरोपियो की धडपकड अभियान चलाया गया। जिसके तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दिनेश पुत्र लछाराम भील निवासी कोमता जो की पैराल पर ९जून १५ को छुट कर आया था। जिसके बाद फरार चल रहा था। को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।  अपराधी की धढ पकड के लिए सायला थाना अधिकारी अरविन्दपुरोहित ने  बाबाूलाल एचसी, रुपसिंह एचसी, रमेशकुमार एचसी,राजेन्द्रकुमार कानिस्टेबल, पुनमाराम, राजेन्द्रकुमार, कासबाराम, निम्बाराम, सुरेशकुमार, की पृथक पृथक टीमे बनाइ तथा परम्परागत तरिके से पकड ने के प्रयास किये। तलाशी के दौरान सरहद देताखुर्द में आरोपी बाबुराम उर्फ दिनेश को मोटरसाईकिल व अवैध हथियार छुरा सहीत दस्तयाब किया।  अवैध हथियार रखने पर आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिस दौरान पता चला की बा...

झोला भरकर बैंक में जमा कराने लाया था रुपये, कैशियर के सामने खोला तो उड़े होश

Image
जालोर के भीनमाल की पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा कराने आए एक युवक का थैला चीरकर उसमें से 1 लाख रूपए पार कर लिए. उसके थैले में कुल 2 लाख 40 हजार रुपए थे. युवक यह रुपए अपने पिता के खाते में जमा कराने आया था. बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव भीनमाल में कल मंगलवार को  पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा कराने आए एक युवक का थैला चीरकर उसमें से 1 लाख रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है. थैले में कुल 2 लाख 40 हजार रुपये थे. युवक ये रुपये अपने पिता के खाते में जमा कराने आया था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें तीन युवकों की हरकतें संदिग्ध नजर आई, जो रुपये जमा कराने आए युवक के आसपास ही घूम रहे थे. गौर करने वाली बात तो यह है कि महज 9 मिनट में ही इन शातिर युवकों ने थैले से रुपये पार कर लिए. बैंक में इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, मगर अभी तक बैंकों में ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. अरणु निवासी मान सिंह पुत्र गुमान सिंह राजपूत पंजाब नेशनल बैंक में अपने ...

Live update:- आज हमारे बाकरा गाँव के ऊपर भी न्यूजीलैंड के खोजी विमान ने गाँव की भू भाग का सर्वे किया

Image
जालोर जिले के साचौर हवाई पटी पर गत पांच महीने पहीले से आकर रूखे हुऐ ये तीन विदेशी न्यूजीलैंड के  खोजी विमान अब केंद्रीय भू-सर्वेक्षण विभाग द्वारा राजस्थान के जोधपुर सभां...

विधवा से करेंगे शादी, तो सरकार इनाम में देगी इतना सारा रूपया

Image
जब भी किसी महिला के पति की मौत होती है तो उसकी जिन्दगी तो मानो उजड़ सी जाती है और ऐसा लगता है मानो अब उसकी जिन्दगी को नयी शुरुआत नही मिल पायेगी, चलो जहाँ बात अमीर लोगो की हो तो वहाँ पर तो महिला की दूसरी शादी भी हो जाती है लेकिन अगर गरीबो पर बात आये तो वो लोग दुबारा से शादी करने और घर गृहस्स्थी चलाने का बोझ नही उठा पाते है और ये बात फैक्ट है तो कई लडकियों की जिन्दगी तो ऐसे ही तबाह हो जाती है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ऐसी योजना लाई है जो विधवाओं की जिन्दगी में नया उजाला भर देने वाली है और वाकई में ये योजना लोगो के चेहरे पर खुशहाली ला रही है इसके तहत अगर कोई भी युवक विधवा महिला से शादी कर लेता है तो उसे इनाम के तौर पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये नकद मिलेंगे। प्राची काल में भारत में विधवा विवाह प्रतिबंधित था लेकिन समय बदला लोगो की मांग बदली और इस पर से बैन हटा और तो और सरकारे तक इसे प्रोत्साहित करने लगी है, अब शिवराज सरकार ने पहले साल के लिए 20 करोड़ रूपये का बजट इस योजना के लिए रखा है, जिससे एक हजार ऐसी लडकियां लाभान्वित होगी जिनके पति की किसी कारणवश मौत हो गय...

आलू उगलेगा सोना: राहुल गांधी के पास है आलू से सोना बनाने की तरकीब

Image
राहुल गांधी गुजरात के किसानों के​ लिए अब खुशियां लेकर आने वाले हैं। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के आलू के किसानों के लिए एक ऐसी मशीन लेकर आने वाले हैं जिसमें आलू के बदले सोना निकलेगा। इस मशीन में दो छेद होंगे। एक चीजे डालने का और दूसरा निकलने का। यह मशीन आटे की चक्की की तरह होगी जिसमें एक तरफ से आलू डाले जाएंगे। लेकिन दूसरी ओर से कटे आलू नहीं बल्कि सोना यानि गोल्ड बाहर आएगा। ऐसा सुनकर हर किसी को अचंभा हो सकता है लेकिन यह सही है। अपने गुजरात दौरे पर गरीबों को भाषण देते हुए राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने की तरकीब के बारे में बताया है। इसका कुछ सैकेंड का वीडियो भी सोशल साइट्स पर जमकर देखा जा रहा है। राहुल गांधी की यह खास मनी मैकिंग मशीन खासतौर पर आलू के किसानों के लिए बनाई जाने वाली है जिसमें किसान एक ओर से आलू इस मशीन में डालेंगे और दूसरी तरफ से वह सोना बनकर बाहर आएगा। इस ​तरह गुजरात में किसानों की गरीबी दूर की जाएगी। आलू से सोना बनना सच में एक नया और यूनिक तरीका है। 10 से 15 रूपए किलो तक बिकने वाला आलू किसानों को एक ही छटके में मालामाल कर ​देगा। उस सोना पर अगर ...

विधायक मेघवाल की अनुशंसा पर बाकरा गांव में बनेगा 132 केवी सब स्टेशन

Image
जालोर विधानसभा के विधायक अमृता मेघवाल की अनुशंसा पर बाकरा गांव में 132 किलोवॉट का विद्युत सब स्टेशन विधायक मेघवाल की अनुशंसा पर ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बिजली घर निर्माण करवाने के लिए 1573.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की है !  गौरतलब हो कि काफी लंबे समय से इस क्षेत्र के लिए 132 केवी बिजली घर बनाने की मांग उठ रही थी ! इस पर विधायक ने ऊर्जा मंत्री से मांग कर बाकरा गांव में 132 केवी बिजलीघर स्वीकृत करवाया है ! अब बाकरा गांव में 132 केवी सब स्टेशन बनने पर क्षेत्र के किसानों को बिजली सम्बन्धी समस्याओ में आमजन को राहत प्रदान होगी !

पद्मावती के ट्रेलर भर से देशभर में विरोध, फिल्म पर रोक की मांग : Padmavati Controversy

Image
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी विवादित  फिल्म  पद्यावती  का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। हाला की इस फ़िल्म ऐक ट्रेलर मे दिखाया गया है की रानी घुमर कर रही है जिससे राजपूत समाज की प्रतिष्ठा व मर्यादा को कोई ठेस लगती हो लेकिन इसके बावजूद पद्यावती फिल्म को देशभर में बैन किए जाने की मांग की गई है। इस फिल्म को एक दिसम्बर को सिनेमाघरों पर आना है लेकिन यह तारीख पक्की नहीं है।   सेंसर बोर्ड से भी अभी तक हरी झंड़ी नहीं मिली है, उससे पहले ही इस फिल्म पर तीखा विरोध शुरू हो गया है ।  यहां तक की राजपूत समाज और बॉलीवुड के दो धड़े बंट गए हैं।  एक ओर जहां राजपूत समाज मार्यादा की दुहाई देकर इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए न्यायालय के दरवाजे तक खटखटा चुका है, वहीं बॉलीवुड स्टार्स व फिल्मी कारोबार से जुड़े सभी लोग भंसाली के साथ खड़े हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ इसी क्रम में मंगलवार को पद्यावती का ट्रेलर दिखाने के बाद गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोटा के एक सिनेमाघर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए सिनेमाघरों के कर्मचारियों से मारपीट की। भीड़ को...

Video:- आनन्दपाल हत्या मामले में आज हुआ है नया खुलासादेखिए राजस्थान सरकार ने क्या किया?

Image
आज आनन्दपाल हत्या मामले में आज हुआ है नया खुलासा देखिए राजस्थान सरकार ने क्या किया? Video चुनिए यह खुलासा वकील वकील गोर्वधन सिंग  ने अपने सोसिअल नेटवर्रके पर किया 

जालोर जिले के भागली टोल नाके पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती जालोर जिले के भागली टोल नाके पर सोमवार देर रात किए गए हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन गठित टीम में शामिल राजेन्द्र सिह थानाधिकारी कोतवाली, प्रेमाराम थानाधिकारी बागरा, अरविन्द कुमार थानाधिकारी सायला, समेत टीम ने  आरोपियों की जगह-जगह तलाश की। इस मामले में पुलिस ने मुलजिम रघुवीरसिह पुत्र गोपालसिह राजपुत निवासी निम्बला हाल जालोर, उम्मेदसिह पुत्र जीवनसिह जाति राजपुत निवासी बुडतरा तथा नरेन्द्रसिह पुत्र अर्जुनसिह राजपूत निवासी सलोदरिया पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया। वही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि सोमवार देर रात करीब ११ बजे चार गाडियों में आए बदमाशो ने भागली टोल नाके पर अचानक टोल तोडने के साथ ही टोल कर्मियो के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट कर वहा से भाग गए थे। पुलिस की ओर से जांच जारी है। गाली गलोच की पूर्व रंजीश हमले की वजह पुलिस गिरफ्त में तीनो आरोपियों से पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पूर्व टोल नाके से गुजरने क दौरान टोल को लेकर ...

मोदी की वो तीन मुलाकातें जिन्‍होंने विपक्ष का सिर चकरा दिया

Image
भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुमार उन नेताओं में है जो अपने द्वारा लिए गए आश्चर्यजनक फैसलों के लिए जाने जाते हैं, कहा जा सकता है कि इसमें इनका किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है. राजनीति टाइमिंग का खेल है और राजनेता के लिए ये बेहद ज़रूरी भी है कि उसकी टाइमिंग अच्छी हो. चाहे सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष, सभी इस बात के कायल हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टाइमिंग बहुत अच्छी है. प्रधानमंत्री बनने के बाद कई ऐसे मौके आए हैं जब अपने द्वारा लिए गए ऑन द स्पॉट फैसले से मोदी ने न सिर्फ विपक्ष को बल्कि मीडिया तक को हैरत में डाल दिया. वर्तमान परिपेक्ष में, आज आम लोगों के अलावा राजनेता तक ये मान चुके हैं कि जब तक कोई नरेंद्र मोदी के एक फैसले को समझे वो दूसरा फैसला ले लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक स्थानीय समाचार पत्र के प्लैटिनम जुबली समारोह और डॉ. टीवी सोमनाथन की बेटी की शादी में शामिल होने के सिलसिले में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में थे. कोई आम आदमी हो तो वो यही सोचेगा कि इतना कर मोदी वापस चले जाएंगे. मगर नहीं ऐसा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने तब सबको हैरत में डाल द...

जलकिया :-जालौर भागली टोल नाके पर बदमाशों ने की तोडफ़ोड़

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती जालोर शहर के भागली टोल नाके पर सोमवार देर रात को कुछ बदमाशों ने तोडफ़ोड़ की और उसके बाद फरार हो गए। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। टोल प्लाजा के कैमरों में कैद हुए इस पूरे मामले के अनुसार यह घटना रात 11 बजे की है। रात 11 बजे एक काली गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से चार पांच युवक नीचे उतरे और उतरते ही टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ कर दी। करीब पांच मिनट तक यह पूरा घटनाक्रम चला। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालक भी घबरा गए। इधर, घटनाक्रम के बाद सवेरे टोल प्लाजा मैनेजर सुरेंद्रसिंह शेखावत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी । पहले भी हो चुकी है वारदात जालोर में टोल नाके पर कार्मिकों से मारपीट और तोडफ़ोड़ की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह की घटनांए हो चुकी है। इससे पूर्व सांकरना टोल नाके पर भी करीब दो साल पूर्व ऐसी ही घटना हुई थी। आरोपियों ने टोल की राशि नहीं देने की जिद करते हुए यहां टोल कर्मियों से मारपीट की थी। साथ प्लाजा के कांच भी तोड़ दिए थे। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान शहर में इस तरह की यह पहली वारदात नहीं है। कुछ बदमाशों का यह ग्रुप है। जो इस तरह...

हमारी तकलीफ कौनसी सरकार चुनेगी समदडी भीलडी रेल मार्ग पर यात्री परेशानी यात्री भार अधिक रेलअधिकारी नही दे रहे ध्यान

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती मोदरान रेलवे स्टेशन जालोर जिले के  जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर मोदरान रेलवे स्टेशन पर यात्रीयो का भारी हंगामा हुआ  ट्रेन नम्बर 74841जोधपुर भीलडी  डेमु रेल मे यात्रीयो को पैर रखने को जगह  नहीं मिलने पर सैकडो यात्रीयो ने टिकट लेकर के भी अपनी यात्रा नही कर पाये वही कही यात्रीयो ने अपनी जान जोखीम मे डाल कर ट्रेन की  सत्तह पर व लटक कर यात्रा की जबकी रेल प्रशासन पिछले  नौ वर्ष बाद भी ईस लाईन पर ब्राडगेज बनने के बाद भी एक भी अतिरिक्त सवारी गाडी नही चल रही है  पुरे दिन इस मार्ग पर दो तीन दर्जन से अधीक मालगाडीया गुडस ट्रेन चलायी जाती हैं जबकी यात्रीयो को नाम मात्र कि सुविधा मिल रही है टिकट केन्सील करने के  लिए लगी लम्बी कतार लेकिन नही हुए टिकट केन्सल मोदरान रेलवे स्टेशन पर यात्रीयो का ट्रेन मे जगह नही मिलने पर चढ नही पाने पर टिकट भी केन्सल नही हो पाये कही यात्रीयो के एक साथ पन्द्रह पन्द्रह टिकट लिये गये लेकिन रेलवे का नियम है एक टिकट पर 30रुपये कटौती किया जाने का जबकी यात्रीयो के मोदरान से धनेरा का प्रती टि...