नून मे लोगो से रूपए उधार लेने के बाद वापस नहीं लौटाने का इरादा मन में आने पर नून हवाई पट्टी के पास एक व्यक्ति ने अपने ही लुट की वारदात की झुठी कहानी बनाई
बाकरा गाँव :-के निकटवर्ती नून में लोगो से रुपिया उधार लेने बाद वापस नहीं लौटाने का इरादा मन में आने पर नून हवाई पट्टी के पास एक व्यक्ति ने अपने ही लुट की वारदात की झुठी कहानी बनाई और थाने में फोन कर किसी अज्ञात लोगो द्वारा चाकु की नोक व आंखो में मिर्ची डालकर लुटे जाने की कहानी पुलिस को बताई लेकिन कुछ ही समय में पुलिस की कड़ी पुछताछ में लुट की झुठी कहानी का पर्दाफाश हो गया। इधर लुट की वारदात की सूचना पर पुलिस ने जिले भर में
नाकाबंदी करवाई।
साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व उप अधीक्षक पुलिस डॉ दुर्गसिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही बागरा व सायला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। डिप्टी दुर्गसिंह ने बताया कि पीडि़त चौथाराम पुत्र चेलाराम जाति प्रजापत निवासी बागोड़ा को लुटे गए मोबाइल व पैकेट संबंधी पुछताछ की तो पीडि़त ने अपने उपर हुए कर्जे से कर्जदारो से कर्ज माफ करवाने की नियत से झुठी कहानी रचकर अपने साथ लुट होना बताया। पुलिस इस मामले में आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ में कोर्ट में इस्तगासा दर्ज करवाएगी।|
ऐसे दिया घटनाक्रम को अंजाम
शनिवार को करीब ११ बजे बागरा थाने में किसी ने टेलीफोन के जरिए सूचना दी कि नून हवाई पट्टी के पास एक बिना नम्बर की स्वीफ्ट कार से आए तीन व्यक्तियों ने एक व्यक्ति को चाकू की नोक व मिर्ची पाउडर आंखो में डालकर लुट लिया है। जिसके बाद पुलिस ने पुरे जिले में नाकाबंदी करवाई। साथ ही थानाधिकारी बागरा प्रेमाराम व सायला अरविन्द कुमार मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की बारीकी से जांच की। वही मामला गंभीर होने के कारण एसपी विकास शर्मा व डिप्टी दुर्गसिंह भी मौके पर पहुंचे।
शनिवार को करीब ११ बजे बागरा थाने में किसी ने टेलीफोन के जरिए सूचना दी कि नून हवाई पट्टी के पास एक बिना नम्बर की स्वीफ्ट कार से आए तीन व्यक्तियों ने एक व्यक्ति को चाकू की नोक व मिर्ची पाउडर आंखो में डालकर लुट लिया है। जिसके बाद पुलिस ने पुरे जिले में नाकाबंदी करवाई। साथ ही थानाधिकारी बागरा प्रेमाराम व सायला अरविन्द कुमार मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की बारीकी से जांच की। वही मामला गंभीर होने के कारण एसपी विकास शर्मा व डिप्टी दुर्गसिंह भी मौके पर पहुंचे।
इस दौरार पीडि़त चौथाराम पुत्र चेलाराम जाति प्रजापत निवासी बागोड़ा को लुटे गए मोबाइल व पैकेट संबंधी पुछताछ की तो पीडि़त ने अपने उपर हुए कर्जे से कर्जदारो से कर्ज माफ करवाने की नियत से झुठी कहानी रचकर अपने साथ लुट होना बताया। इसके लिए उसने मिर्ची का पैके ट सायला से व ब्लेड रेवतडा से खरीदकर नून हवाई पट्टी के पास पहुंचकर सुनसान सड़क पर अपने शरीर पर ब्लेड से चिरे लगाकर व आंखो में मिर्ची डालकर सड़क के किनारे बाइक खडी कर निचे गिर गया। इस दौरान राहगिरो द्वारा देखने पर उसने अपने साथ लुट होना बताया। पुलिस ने गहनता से पुछताछ कर घटना स्थल के पास ही फैके गए मोबाइल, मिर्ची पाउडर का पैकेट बरामद किया। वही झुठी सूचना देने वाले के विरूध कार्रवाई जारी है।
लोगो से ले रखे थे उधार रूपए-
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथाराम ने कई लोगो से उधार रूपए ले रखे थे जिसे नहीं चुकाने की नियत से उसने अपने साथ लुट होने की झुठी कहानी रची और नाकाम रहा। पुलिस ने बताया कि उसने पुछताछ में बताया कि करीब ७ से ८ लाख रूपए उधार ले रखे थे साथ ही किसी से डेढ़ लाख रूपए दो दिन पहले ही और उधार लिए थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथाराम ने कई लोगो से उधार रूपए ले रखे थे जिसे नहीं चुकाने की नियत से उसने अपने साथ लुट होने की झुठी कहानी रची और नाकाम रहा। पुलिस ने बताया कि उसने पुछताछ में बताया कि करीब ७ से ८ लाख रूपए उधार ले रखे थे साथ ही किसी से डेढ़ लाख रूपए दो दिन पहले ही और उधार लिए थे।
इनका कहना-चौथाराम ने लोगो से रूपए उधार ले रखे थे जिसे नहीं चुकाना पडै़ इसके लिए लुट की झुठी कहानी रची। इसने दो दिन पहले ही अपने चचेरे भाई से डेढ लाख रूपए लिए थे। इसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। प्रेमाराम, थानाधिकारी बागरा
Comments
Post a Comment