जलकिया :-जालौर भागली टोल नाके पर बदमाशों ने की तोडफ़ोड़
बाकरा गाँव के निकटवर्ती जालोर शहर के भागली टोल नाके पर सोमवार देर रात को कुछ बदमाशों ने तोडफ़ोड़ की और उसके बाद फरार हो गए। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। टोल प्लाजा के कैमरों में कैद हुए इस पूरे मामले के अनुसार यह घटना रात 11 बजे की है। रात 11 बजे एक काली गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से चार पांच युवक नीचे उतरे और उतरते ही टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ कर दी। करीब पांच मिनट तक यह पूरा घटनाक्रम चला। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालक भी घबरा गए। इधर, घटनाक्रम के बाद सवेरे टोल प्लाजा मैनेजर सुरेंद्रसिंह शेखावत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी
। पहले भी हो चुकी है वारदात जालोर में टोल नाके पर कार्मिकों से मारपीट और तोडफ़ोड़ की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह की घटनांए हो चुकी है। इससे पूर्व सांकरना टोल नाके पर भी करीब दो साल पूर्व ऐसी ही घटना हुई थी। आरोपियों ने टोल की राशि नहीं देने की जिद करते हुए यहां टोल कर्मियों से मारपीट की थी। साथ प्लाजा के कांच भी तोड़ दिए थे। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान शहर में इस तरह की यह पहली वारदात नहीं है। कुछ बदमाशों का यह ग्रुप है। जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। इन बदमाशों का पुलिस के पास रेकर्ड भी है और इनके खिलाफ कई प्रकरण भी दर्ज है। लेकिन पुलिस की ढिलाई और लचर गश्त व्यवस्था के चलते ये वारदातों को अंजाम देकर लोगों में खौफ पैदा करते हैं। पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी की परेशानी इन बदमाशों से बढऩे की संभावना है। गौरतलब है करीब दो साल पूर्व भी जालोर में फायरिंग के दो से तीन प्रकरण हुए थे। इसमें भ्भी इन्हीं बदमाशों की भूमिका सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया, लेकिन अब फिर से ये बदमाश सक्रिय हो चुके हैं। अब देखने वाली यह अहम होगी कि इन आपराधिक प्रवृति वाले युवाओं पर पुलिस किस तरह से नकेल कस पाती है।
Comments
Post a Comment