पद्मावती के ट्रेलर भर से देशभर में विरोध, फिल्म पर रोक की मांग : Padmavati Controversy

निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी विवादित 

फिल्म पद्यावती का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। हाला की इस फ़िल्म ऐक ट्रेलर मे दिखाया गया है की रानी घुमर कर रही है जिससे राजपूत समाज की प्रतिष्ठा व मर्यादा को कोई ठेस लगती हो लेकिन इसके बावजूद पद्यावती फिल्म को देशभर में बैन किए जाने की मांग की गई है। इस फिल्म को एक दिसम्बर को सिनेमाघरों पर आना है लेकिन यह तारीख पक्की नहीं है। 
सेंसर बोर्ड से भी अभी तक हरी झंड़ी नहीं मिली है, उससे पहले ही इस फिल्म पर तीखा विरोध शुरू हो गया है यहां तक की राजपूत समाज और बॉलीवुड के दो धड़े बंट गए हैं। एक ओर जहां राजपूत समाज मार्यादा की दुहाई देकर इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए न्यायालय के दरवाजे तक खटखटा चुका है, वहीं बॉलीवुड स्टार्स व फिल्मी कारोबार से जुड़े सभी लोग भंसाली के साथ खड़े हैं।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
इसी क्रम में मंगलवार को पद्यावती का ट्रेलर दिखाने के बाद गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोटा के एक सिनेमाघर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए सिनेमाघरों के कर्मचारियों से मारपीट की। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस का बल प्रयोग करना इस फिल्म के विरोध और गुस्से को दर्शाने के लिए काफी है। शांतिभंग के तहत 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। बॉलीवुड स्टार्स व राजनेताओं में भी एक ​तरह की सियासी जुबानी जंग छिड़ गई है। 

19 नवंबर को दिल्ली में विरोध
विरोध इतना तेज है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एलान ​कर दिया है कि 19 नवंबर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में एकत्र होकर फिल्म का विरोध किया जाएगा।अगर फिल्म की रिलीज नहीं रूकी तो 30 नवंबर को राजस्थान बंद का आव्हान किया गया है। इसी क्रम में हिन्दू चेतना के वैश्विक प्रसारक आचार्य ने जयपुर में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर भंसाली के खिलाफ मुकादमा दायर करने की वकालत की है। फिल्म के विरोध में राजपूत समाज की महिलाओं ने भी मौचा खोल दिया है। शहर में क्षत्रिय महिला संघ की महिलाओं ने सिरसी रोड स्थित एक गार्डन में पद्यावती फिल्म के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया है।

दीपिका पादुकोंण और सुब्रमण्यम स्वामी में तीखी नोकझोक
                  
इस फिल्म को लेकर पद्यावती के किरदार में दीपिका पादुकोंण और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी में भी तीखी नोकझोक छिड़ गई है। फिल्म पर दीपिका ने कहा है कि मुझे फिल्म् का हिस्सा होने पर गर्व है। हमने खुद को कैसा बना लिया है। एक राष्ट्र के तौर पर हम कहां पहुंच गए हैं। इस पर स्वामी ने दीपिका की डच नागरिकता का हवाला देते हुए कहा है कि आखिर वह (दीपिका) कैसे हमारी निंदा कर सकती है जबकि वह खुद भारतीय नहीं है। दीपिका हमें पिछड़ेपन को लेकर लैक्चर दे रही हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर भी ट्विट देकर हाईलाइट हो चुके हैं। 

क्या है कंट्रोवर्सी

आपको बता दें कि भंसाली फिल्म् पर चल ही कॉन्ट्रोवर्सी को खत्म करने के लिए फिल्म राजपूत समाज के 5 सदस्यीय पैनल को दिखाए जाने की हामी भर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म पर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इस फिल्म् की कहानी 1300 सदी के आसपास की है। पद्यावती चित्तौड़ की महारानी और रावल रतनसिंह की पत्नी थीं जिसपर दिल्ली के मुस्लिम शासक अलाउ​द्दीन खिलजी की बुरी नजर थी। कहा जाता है कि एक दर्पण में  पद्यावती का अक्स देखकर खिलजी पद्यावती पर मौहित हो गया था। उसे पाने के लिए ही खिलजी ने सन् 1303 में चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया था। इसी युद्ध में रावल रतनसिंह वीरगति को प्राप्त हुए और रानी पद्यावती ने जौहर कर लिया। फिल्म में पद्यावती का किरदार दीपिका पादुकोंण ने निभाया है जबकि रणवीर सिंह अलाउ​द्दीन खिलजी और शाहिद कपूर रावल रतनसिंह बने हैं

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी