जालोर जिले के भागली टोल नाके पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए

बाकरा गाँव के निकटवर्ती जालोर जिले के भागली टोल नाके पर सोमवार देर रात किए गए हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन गठित टीम में शामिल राजेन्द्र सिह थानाधिकारी कोतवाली, प्रेमाराम थानाधिकारी बागरा, अरविन्द कुमार थानाधिकारी सायला, समेत टीम ने  आरोपियों की जगह-जगह तलाश की। इस मामले में पुलिस ने मुलजिम रघुवीरसिह पुत्र गोपालसिह राजपुत निवासी निम्बला हाल जालोर, उम्मेदसिह पुत्र जीवनसिह जाति राजपुत निवासी बुडतरा तथा नरेन्द्रसिह पुत्र अर्जुनसिह राजपूत निवासी सलोदरिया पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया। वही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि सोमवार देर रात करीब ११ बजे चार गाडियों में आए बदमाशो ने भागली टोल नाके पर अचानक टोल तोडने के साथ ही टोल कर्मियो के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट कर वहा से भाग गए थे। पुलिस की ओर से जांच जारी है।

गाली गलोच की पूर्व रंजीश हमले की वजह
पुलिस गिरफ्त में तीनो आरोपियों से पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पूर्व टोल नाके से गुजरने क दौरान टोल को लेकर टोलकर्मियों व मुलजिमो के बीच गाली गलोच हो गई थी जिसको लेकर रघुवीरसिंह सहित अन्य लोगो ने सोमवार रात को हमला कर दिया। 
मुलजिम रघुवीरसिह है थाना का हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के अनुसार टोल पर हमले का मुलजिम रघुवीरसिह थाना कोतवाली जालोर का हिस्ट्रीशीटर है मुलजिम रघुवीरसिह के  विरूद्व पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। वहीं टोल कर्मियो के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की व टोल पर तोडफोड करने पर परिवादी राजकुमार ने प्रकरण दर्ज करवाया था।

इनका कहना - टोल नाके पर हमले के तीन आरोपियों को 
गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है, प्रारम्भिक पूछताछ में पूर्व में टोल पर टोल कर्मियों और हमलावरो बीच गाली गलोच की बात सामने आई है। इस मामले में जांच जारी है। राजेन्द्रसिंह, थानाधिकारी कोतवाली

पढ़िये  इसे भी


Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी