विधायक मेघवाल की अनुशंसा पर बाकरा गांव में बनेगा 132 केवी सब स्टेशन
जालोर विधानसभा के विधायक अमृता मेघवाल की अनुशंसा पर बाकरा गांव में 132 किलोवॉट का विद्युत सब स्टेशन विधायक मेघवाल की अनुशंसा पर ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बिजली घर निर्माण करवाने के लिए 1573.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की है !
गौरतलब हो कि काफी लंबे समय से इस क्षेत्र के लिए 132 केवी बिजली घर बनाने की मांग उठ रही थी ! इस पर विधायक ने ऊर्जा मंत्री से मांग कर बाकरा गांव में 132 केवी बिजलीघर स्वीकृत करवाया है ! अब बाकरा गांव में 132 केवी सब स्टेशन बनने पर क्षेत्र के किसानों को बिजली सम्बन्धी समस्याओ में आमजन को राहत प्रदान होगी !
Comments
Post a Comment