हमारी तकलीफ कौनसी सरकार चुनेगी समदडी भीलडी रेल मार्ग पर यात्री परेशानी यात्री भार अधिक रेलअधिकारी नही दे रहे ध्यान
बाकरा गाँव के निकटवर्ती मोदरान रेलवे स्टेशन जालोर जिले के जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर मोदरान रेलवे स्टेशन पर यात्रीयो का भारी हंगामा हुआ
ट्रेन नम्बर 74841जोधपुर भीलडी डेमु रेल मे यात्रीयो को पैर रखने को जगह नहीं मिलने पर सैकडो यात्रीयो ने टिकट लेकर के भी अपनी यात्रा नही कर पाये वही कही यात्रीयो ने अपनी जान जोखीम मे डाल कर ट्रेन की सत्तह पर व लटक कर यात्रा की जबकी रेल प्रशासन पिछले नौ वर्ष बाद भी ईस लाईन पर ब्राडगेज बनने के बाद भी एक भी अतिरिक्त सवारी गाडी नही चल रही है पुरे दिन इस मार्ग पर दो तीन दर्जन से अधीक मालगाडीया गुडस ट्रेन चलायी जाती हैं जबकी यात्रीयो को नाम मात्र कि सुविधा मिल रही है
टिकट केन्सील करने के
लिए लगी लम्बी कतार लेकिन नही हुए टिकट केन्सल
मोदरान रेलवे स्टेशन पर यात्रीयो का ट्रेन मे जगह नही मिलने पर चढ नही पाने पर टिकट भी केन्सल नही हो पाये कही यात्रीयो के एक साथ पन्द्रह पन्द्रह टिकट लिये गये लेकिन रेलवे का नियम है एक टिकट पर 30रुपये कटौती किया जाने का जबकी यात्रीयो के मोदरान से धनेरा का प्रती टिकट किराया पच्चीस रुपये है ईस लिए सैकडो से भी ज्यादा टिकट केन्सील नही होने पर यात्रीयो को मजबूरन आशापुरी माताजी मंदिर फिर से जाना पडा।
फ़ोटो
Comments
Post a Comment